करो या मरो के मुकाबले में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश

[email protected] । Jun 8 2017 1:47PM

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में जब यहां आमने सामने होंगे तो उन्हें पता होगा कि इस मुकाबले में जीत भी शायद सेमीफाइनल में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए।

कार्डिफ। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में जब यहां आमने सामने होंगे तो उन्हें पता होगा कि इस मुकाबले में जीत भी शायद सेमीफाइनल में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है।दोनों टीमों का एक-एक अंक हैं। दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ इनके मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। मेजबान इंग्लैंड ने दो आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अगर आस्ट्रेलिया अंतिम ग्रुप मैच में एजबेस्टन में इंग्लैंड को हरा देता है तो वह भी अंतिम चार में जगह बना लेगा। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शुक्रवार के मैच में जीत के अलावा आस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत की भी दुआ करेंगी। इस बीच बारिश भी समीकरण बिगाड़ सकती है। न्यूजीलैंड की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ दुर्भाग्यशाली रही जब बेहतर स्थिति में होने के बावजूद यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं बांग्लादेश को बारिश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित हार से बचाया। शुक्रवार के मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लगता है लेकिन बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता जिसने हाल के वर्षों में इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

न्यूजीलैंड की नजरें एक बार फिर अपने प्रेरणादायी कप्तान केन विलियमसन पर टिकी होंगी जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए हालांकि विलियमसन पर जुर्माना भी लगाया गया। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक से शुरूआत की और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन की पारी खेली। दोनों टीमों को उम्मीद होगी कि उनके खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जिम्मेदारी से खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच डबलिन में हुए अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस मैच में हालांकि न्यूजीलैंड की टीम मार्टिन गुप्टिल, विलियमसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों के बिना खेली थी।

टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर।

बांग्लादेश: मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशकिफुर रहमान, तमीम इकबाल, मोहम्मद महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, रूबेल हुसैन, सौम्य सरकार, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, सुंजामुल इस्लाम और शफीउल इस्लाम।

समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़