निचले दर्जे के टेनिस में मैच फिक्सिंग की सुनामी: समीक्षा पेनल
[email protected] । Apr 26 2018 8:45AM
टेनिस में भ्रष्टाचार की जांच कर रही एक जांच समिति ने कहा है कि निचले स्तर पर खेल में मैच फिक्सिंग ‘सुनामी’ की तरह छाई हुई है।
लंदन। टेनिस में भ्रष्टाचार की जांच कर रही एक जांच समिति ने कहा है कि निचले स्तर पर खेल में मैच फिक्सिंग ‘सुनामी’ की तरह छाई हुई है। स्वतंत्र जांच समिति ने कहा कि निचले और मध्यम स्तर पर खेल में भ्रष्टाचार की समस्या विकराल है, खासकर पुरूष टेनिस में। समिति का गठन जनवरी 2016 में किया गया था जब बीबीसी और बजफीड ने आरोप लगाये थे कि ग्रैंडस्लैम विजेताओं समेत शीर्ष खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त हैं।
समिति ने 100 से अधिक खिलाड़ियों से बात की लेकिन उसे इन आरोपों को साबित करने के लिये सबूत नहीं मिले। रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में पर्याप्त जांच नहीं होती है और बाकी तफ्तीश भी प्रभावी नहीं है। समिति ने कहा कि टेनिस में निचले स्तर पर काफी भ्रष्टाचार है ।इसने इससे निपटने के लिये सुझाव भी दिये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़