तेंदुलकर के आखिरी रणजी मैच ने जगाई थी उम्मीद, लड़का बनकर शैफाली ने ली थी ट्रेनिंग

15year-old-shefali-verma-who-trained-to-be-a-cricketer-as-a-boy
निधि अविनाश । Oct 4 2019 6:57PM

क्रिकेट प्रेमी शैफाली के सफलता के पीछे उनके पिता का हाथ है। अपने पिता के कहने पर शैफाली ने बाल कटवा दिया। एक लड़की होने की वजह से उन्हें किसी भी क्रिकेट एकेडमी में दाखिला नहीं मिला पर उसके पिता ने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को हौसला देते रहे।

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत दिलाने वाली हरियाणा की छोरी शैफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र में काफी नाम कमा लिया है। 15 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली शैफाली की एक बात आपको काफी चौंका सकती है। क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं है पर शैफाली के लिए यह बहुत बड़ी बात थी। अपने करियर की शुरुआत शैफाली ने एक लड़के के रूप में किया। उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग एक लड़के के तौर पर की, क्योंकि रोहतक जैसे शहर में लड़कियों के लिए कोई क्रिकेट एकेडमी नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी मोल्स को दी इस पद की जिम्‍मेदारी

क्रिकेट प्रेमी शैफाली के सफलता के पीछे उनके पिता का हाथ है। अपने पिता के कहने पर शैफाली ने बाल कटवा दिया। एक लड़की होने की वजह से उन्हें किसी भी क्रिकेट एकेडमी में दाखिला नहीं मिला पर उसके पिता ने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को हौसला देते रहे। लगभग हर एकेडमी में धक्के खाने के बाद आखिरकार उनके पिता ने शैफाली को लड़का बनाया और एकेडमी में दाखिला दिलाया।

इसे भी पढ़ें: करियर का दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल के ननिहाल में जश्न का माहौल

लड़कों की टीम में खेलने से शेफाली का क्रिकेट के प्रति जुनून और भी ज्यादा बढ़ता चला गया। जब शैफाली के स्कूल में लड़कियों के लिए क्रिकेट टीम बनाई गई तब लड़कों के खिलाफ खेलना आसान नहीं था पर शैफाली ने हार नहीं मानी और पूरे जुनून और हौसले के साथ डटी रहीं। साल 2013 में जब सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच खेला उस वक्त भीड़ में बैठी शैफाली एक सपना देख रही थी वो सपना था नीली जर्सी हासिल करने का। वैसे तो यह सपना हर क्रिकेटर देखता है लेकिन यह शैफाली के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था क्योंकि वह हरियाणा जैसे प्रदेश से आती हैं। मानो सचिन तेंदुलकर की वो आखिरी पारी ने शैफाली में ऐसा हौसला भरा कि वो जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी तो सामने वाली टीम में खौफ साफ देखा जा सकता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़