एशियाई खेलों में सहयोग के लिए दोनों कोरियाई देश करेंगे चर्चा

2 Koreas discuss how to cooperate in Asian Games
[email protected] । Jun 18 2018 3:31PM

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के खेल विभागों के अधिकारी इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में दोनों देशों के सहयोग पर चर्चा करने के लिए एक गांव में मुलाकात करेंगे।

सोल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के खेल विभागों के अधिकारी इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में दोनों देशों के सहयोग पर चर्चा करने के लिए एक गांव में मुलाकात करेंगे। पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद कोरियाई द्वीप में शांति का माहौल है। दक्षिण कोरिया के खेल मंत्रालय ने कहा कि इस बातचीत में एशियाई खेलों में संयुक्त मार्च और कुछ खेलों संयुक्त टीम उतारने के बारे में चर्चा होगी।

मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक के दौरान अंतर-कोरियाई बास्केटबाल मैच के आयोजन पर भी चर्चा होगी। दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक में दोनों कोरियाई देशों ने महिला हाकी में संयुक्त टीम उतारी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़