बेंगलुरू में एनसीए शिविर से जुड़े 25 जूनियर क्रिकेटर

[email protected] । Jul 19 2016 5:22PM

देश के पांच क्षेत्रों के 25 जूनियर क्रिकेटर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वाषिर्क अंडर–16 शिविर में भाग ले रहे हैं। एक महीने तक चलने वाला यह शिविर सोमवार से शुरू हुआ।

बेंगलुरू। देश के पांच क्षेत्रों के 25 जूनियर क्रिकेटर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वाषिर्क अंडर–16 शिविर में भाग ले रहे हैं। एक महीने तक चलने वाला यह शिविर सोमवार से शुरू हुआ। इसमें भाग ले रहे 25 खिलाड़ियों का चयन क्षेत्रीय शिविरों के आधार पर किया गया। ये शिविर 22 अप्रैल से 21 मई तक धर्मशाला, बड़ौदा, जयपुर, हुबली और रांची में लगाये गये थे।

प्रत्येक क्षेत्र से 25 खिलाड़ियों ने इनमें हिस्सा लिया। प्रत्येक क्षेत्र से 15 खिलाड़ी हुबली में 24 मई से छह जून तक चले अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिये चुना गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़