सिमंस ने कहा, अफगानिस्तान के लिये काफी कठिन है चुनौती

A mountain to climb for Afghanistan, says coach Simmons
[email protected] । Jun 16 2018 8:34AM

अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा कि टीम को मजबूत टेस्ट देश बनने से पहले लंबा सफर तय करना है। सिमंस ने भारत के हाथों पहले टेस्ट में दो दिन के भीतर ही मिली हार के बाद यह बयान दिया।

बेंगलूरू। अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा कि टीम को मजबूत टेस्ट देश बनने से पहले लंबा सफर तय करना है। सिमंस ने भारत के हाथों पहले टेस्ट में दो दिन के भीतर ही मिली हार के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस टीम में अच्छी टेस्ट टीम बनने का माद्दा है लेकिन यह काम पहाड़ चढने जैसा है। अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 109 और दूसरी में 103 रन पर ही आउट हो गई।

स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब जदरान पहले दिन जूझते नजर आये लेकिन आखिरी सत्र में वापसी की। सिमंस ने कहा कि पहले दो सत्र में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन बाद में उन्होंने लय में वापसी की । वैसे मुझे नहीं लगता कि वे अपने प्रदर्शन से खुश होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ काफी ए श्रृंखलायें खेलनी होगी ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंतर कम किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़