आमिर खान की प्रो लीग में अपने मुक्केबाजों को नहीं खेलने देगा BFI

[email protected] । Apr 24 2017 1:55PM

ब्रिटेन के पेशेवर स्टार आमिर खान अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के साथ मिलकर भारत में एक मुक्केबाजी लीग शुरू करने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता छह अलग अलग भारवर्ग में होगी।

ब्रिटेन के पेशेवर स्टार आमिर खान अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के साथ मिलकर भारत में एक मुक्केबाजी लीग शुरू करने जा रहे हैं लेकिन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा है कि वह अपने मुक्केबाजों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं देगा। सुपर बाक्सिंग लीग सात जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा जिसमें आठ फ्रेंचाइजी अपने अपने छह मुक्केबाज (पांच पुरूष और एक महिला) उतारेंगी।

यह प्रतियोगिता छह अलग अलग भारवर्ग में होगी जिसमें तीन तीन मिनट के चार दौर के मुकाबले होंगे। एसबीएल एआईबीए की प्रो बाक्सिंग के साथ लांच की जा रही है। सुपर बाक्सिंग लीग के संस्थापक बिल दोसांझ ने कहा, ''एआईबीए ने भारत में सुपर बाक्सिंग लीग के आयोजन के अधिकार हमें दे दिये हैं। इसमें दुनिया भर के शीर्ष मुक्केबाज भाग लेंगे।’’ बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ''उन्होंने हमसे बात की थी लेकिन हमने इसे सहयोग देने पर रजामंदी नहीं जताई है। हमारे मुक्केबाज इसमें भाग नहीं लेंगे। बीएफआई अपनी खुद की लीग शुरू करने जा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़