इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आदिल राशिद की वापसी, पोर्टर भी शामिल

Adil Rashid named in squad for first Test at Edgbaston
[email protected] । Jul 26 2018 7:30PM

फार्म में चल रहे लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में वापसी की। राशिद हालांकि कह चुके हैं कि वह अब अपना ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट पर लगाएंगे लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी है।

लंदन। फार्म में चल रहे लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में वापसी की। राशिद हालांकि कह चुके हैं कि वह अब अपना ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट पर लगाएंगे लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी है। एसेक्स के तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को काउंटी और इंग्लैंड लायंस की ओर से लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण पहली बार राष्ट्रीय टेस्ट टीम में जगह मिली। उन्होंने एसेक्स को 2017 में काउंटी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।

दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले राशिद को हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उन्होंने आस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 23 –95 की औसत से 20 विकेट चटकाए। फरवरी में यार्कशर के साथ सिर्फ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने का करार करने वाले राशिद को अगर अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो यह उनका इंग्लैंड में पहला टेस्ट होगा। उन्होंने अब तक अपने सभी 10 टेस्ट विदेशी सरजमीं पर खेले हैं। 

राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘स्पष्ट तौर पर आदिल की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर हालात सामान्य नहीं है। हालांकि चयन पैनल सर्वसम्मत था कि आदिल को इंग्लैंड की टीम में चुना जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘चयन बैठक से पहले आदिल ने इन पूरी गर्मियों और सर्दियों में श्रीलंका और इंग्लैंड के दौरों पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए उपलब्धता की पुष्टि की।’

स्मिथ ने कहा कि आदिल ने फरवरी 2018 में यार्कशर के लिए इन गर्मियों में सिर्फ सफेद गेंद से खेलने का अनुबंध किया था। इंग्लैंड के लिए चयन से इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि आदिल अच्छी तरह समझता है कि अगर वह 2019 सत्र में टेस्ट क्रिकेट के लिए पात्र रहना चाहता है तो उसके पास चार दिवसीय क्रिकेट में खेलने का काउंटी का अनुबंध होना चाहिए।

आदिल का चयन हालांकि बहस का विषय बन गया है जो यार्कशर के सीईओ मार्क आर्थर के बयान के जाहिर होता है। आर्थर ने कहा कि हम हैरान है कि इस सत्र में लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद इंग्लैंड ने आदिल को टीम में शामिल किया है। उसकी ऐसा करने की इच्छा भी नहीं है। उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड को पता है कि वे आदिल और काउंटी खेल के साथ क्या कर रहे हैं। 

न्यूजीलैंड दौरे के बाद वोरसेस्टरशर के मोईन अली को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वारविकशर के क्रिस वोक्स हालांकि जांघ और घुटने की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।

टीम इस प्रकार है:

जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरेन, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जेमी पोर्टर, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़