अदिति अशोक ने महिला पीजीए चैम्पियनशिप में मजबूत शुरूआत की
[email protected] । Jun 29 2018 7:53PM
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने केपीएमजी महिला पीजीए चैम्पियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 15 वें स्थान पर बनी हुई हैं।
किलडीर (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने केपीएमजी महिला पीजीए चैम्पियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 15 वें स्थान पर बनी हुई हैं। अदिति ने 11 वें, 14 वें और 17 वें होल में बर्डी की जबकि 12 वें शाट को ड्राप कर बैठी। बैक नाइन में उन्होंने पांचवें होल में बोगी और सातवें में बर्डी लगायी जिससे उनका कार्ड दो अंडर 70 का रहा।
वह एएनए इंस्पिरेशन और फिर अमेरिकी महिला ओपन में कट में जगह बनाने से चूक गयीं थीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़