अफगानिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया

[email protected] । Jun 10 2017 2:46PM

राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 63 रन से चमत्कारिक जीत दर्ज की। स्पिनर राशिद ने 18 रन देकर सात विकेट लिये।

ग्रोस आइलेट। राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 63 रन से चमत्कारिक जीत दर्ज की। स्पिनर राशिद ने 18 रन देकर सात विकेट लिये। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी के 81 रन की मदद से छह विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में कैरेबियाई टीम 44–4 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। उसका कोई बल्लेबाज राशिद की लेग स्पिन का सामना नहीं कर सका। कप्तान असगर स्टानिकजइ ने राशिद को छठे गेंदबाज के रूप में उतारा जिसने पहली दो गेंदों पर जावेद मोहम्मद और रोस्टन चेस को पवेलियन भेजा। इसके बाद शाइ होप (35) और कप्तान जासन होल्डर को आउट किया। 

एशले नर्स के रूप में उन्होंने पांचवां विकेट लिया जब स्कोर सात विकेट पर 90 रन हो गया था। जोनाथन कार्टर और अलजारी जोसेफ ने आठवें विकेट के लिये 45 रन जोड़े। गुलबदन नायब ने कार्टर को मिडविकेट पर लपकवाया। इसके बाद राशिद ने जोसेफ और मिगुल कमिंस के विकेट लिये। इससे पहले अफगानिस्तान के लिये अहमदी ने 102 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाये। नायब ने 28 गेंद में नाबाद 41 रन जोड़े। उन्होंने मोहम्मद नबी (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़