अफगानिस्तानी क्रिकेटरों ने ईद-उल-फितर मनाई

Afghanistan cricketers celebrate Eid-Ul-Fitr
[email protected] । Jun 15 2018 3:05PM

अफगानिस्तान की टीम ने आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के शुरू होने से पहले ईद-उल-फितर मनायी।

बेंगलुरू। अफगानिस्तान की टीम ने आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के शुरू होने से पहले ईद-उल-फितर मनायी। राशिद खान, कप्तान असगर स्टैनिकजई और मुजीबुर रहमान सहित खिलाड़ियों ने सुबह स्थानीय मस्जिद का दौरा किया और फिर अफगान की त्योहार पर पहनी जाने वाली पारंपरिक पोशाक पहनकर स्टेडियम में पहुंचे।

खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी, फिर वे दिन के खेल के लिये सफेद पोशाक पहनकर मैदान में उतरे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ईद मुबारक। एसीबी ईद के मौके पर प्रमुख एच ई अशरफ गनी, राष्ट्रीय खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रशंसकों और अफगानी लोगों तथा पूरी दुनिया के मुसलमानों को ईद मुबारक करते हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़