5 बार की चैंपियन श्रीलंका का सफर खत्म, 91 रन से जीता अफगान

afghanistan-win-by-91-runs-knock-sri-lanka-out-of-asia-cup
[email protected] । Sep 18 2018 8:19AM

अफगानिस्तान ने पांच बार के चैंपियन श्रीलंका को 91 रन से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 249 रन बनाये और उसकी पूरी टीम आउट हो गई।

अबुधाबी। अफगानिस्तान ने पांच बार के चैंपियन श्रीलंका को 91 रन से हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 249 रन बनाये और उसकी पूरी टीम आउट हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका 41–2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 158 रन बना पायी। इससे पहले तिसारा परेरा ने अपने वनडे करियर में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन अफगानिस्तान अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप ग्रुप बी क्रिकेट मैच में 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे अफगानिस्तान की तरफ से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद शहजाद (34), इंसानुल्लाह जनात (45), रहमत शाह (72) और हशमतुल्लाह शाहिदी (37) ने अच्छी पारियां खेली। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 190 रन था लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने अच्छी वापसी की। अफगानिस्तान ने अंतिम नौ ओवरों में तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गंवाये और उसकी पूरी टीम 50 ओवर में आउट हो गयी।

तिसारा परेरा ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये। इनमें से तीन विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में निकाले। स्पिनर अकिला धनंजय ने 39 रन देकर दो विकेट लिये। शहजाद और इंसानुल्लाह ने 12 ओवरों में 57 रन जोड़कर अफगानिस्तान को अच्छी शुरूआत दिलायी। लेग स्पिनर धनंजय ने शहजाद को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद इंसानुल्लाह और शाह ने भी अर्धशतकीय साझेदारी निभायी।

इन दोनों बल्लेबाजों के 50 रन जोड़ने के बाद अकिला ने इंसानुल्लाह को भी पगबाधा आउट किया। इसके लिये श्रीलंका ने डीआरएस का सहारा लिया और फैसला आखिर में उनके पक्ष में गया। बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले अकिला ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कप्तान अशगर अफगान ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये ओर शेहान जयसूर्या ने उन्हें जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी जिससे स्कोर तीन विकेट पर 110 रन हो गया।

शाह और शाहिदी ने यहीं से चौथे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की। दुशमंत चमीरा ने शाह को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। परेरा ने शाहिदी के रूप में पहला विकेट लिया जबकि मोहम्मद नबी (15) को लेसिथ मलिंगा ने आउट किया। श्रीलंका ने डेथ ओवरों में बाकी बचे विकेट निकालकर अच्छी वापसी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़