KXIP के खिलाफ मिली जीत के बाद अय्यर ने की धवन की जमकर तारीफ

after-defeating-kxip-ayyer-praises-dhawan

अय्यर ने मैच के बाद कहा की हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिये आसान हो गया। वह हमें अच्छी शुरूआत देता आया है। पावरप्ले में अगर 50 रन बनते हैं तो अच्छे होते हैं और हमने 60 रन बनाये। धवन ने 41 गेंद में 56 रन बनाये जबकि अय्यर 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

नयी दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से मिली जीत की नींव रखने के लिये सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की। अय्यर ने मैच के बाद कहा की  हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिये आसान हो गया। वह हमें अच्छी शुरूआत देता आया है। पावरप्ले में अगर 50 रन बनते हैं तो अच्छे होते हैं और हमने 60 रन बनाये। धवन ने 41 गेंद में 56 रन बनाये जबकि अय्यर 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इसे भी पढ़ें: धवन और अय्यर की शतकीय साझेदारी से DC ने पंजाब को पांच विकेट से हराया

उन्होंने कहा की तीन घरेलू मैच हारने के बाद जीतना संतोषजनक रहा। हमने अच्छा खेला। मुझे खुशी है कि अंत तक डटा रहा। शीर्ष चार में से किसी को आखिर तक रहना था। मैने आज वह जिम्मेदारी निभाई और आगे भी जारी रखने की कोशिश करूंगा। अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच उनके खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा की हमारे बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर आने देना पसंद करते हैं लेकिन यहां पिच बहुत धीमी है। इस पर टिक जायें तो रन बनेंगे। मैने आज वह जिम्मा उठाया। धवन ने कहा की हमारे लिये यह मैच जीतना बहुत अहम था। हम नाकआउट के लिये क्वालीफाई करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमें और बेहतर खेलना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़