फिर दिखेगा युवराज का छक्का और चौका, इस टीम से खेलेंगे

again-yuvraj-will-be-played-for-this-team
[email protected] । Jun 21 2019 9:21AM

पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी।

नयी दिल्ली। युवराज सिंह विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे जिन्हें कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे। पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त तक चलेगी।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है। बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता। यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया। वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने की धवन के जल्द मैदान पर लौटने की कामना, बोले- आपकी कमी खलेगी

पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिये कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी। बीसीसीआई ने उनके भाई युसूफ को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापिस ले ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़