AIFF सुपर लीग नहीं खेलने पर आई-लीग क्लबों पर लग सकता है जुर्माना

aiff-may-not-play-super-league-on-i-league-clubs-fined

एआईएफएफ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुपर कप से हटने के लिए सात आईलीग क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मिनर्वा एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, आइजोल एफसी, गोकुलम एफसी और नेरोका एफसी के खिलाफ ‘मजबूत मामला’ बनाया जा रहा है।

नयी दिल्ली।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) सुपर कप में हिस्सा नहीं लेने के लिए आईलीग क्लबों पर जुर्माना लगा सकता है।एआईएफएफ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुपर कप से हटने के लिए सात आईलीग क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मिनर्वा एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, आइजोल एफसी, गोकुलम एफसी और नेरोका एफसी के खिलाफ ‘मजबूत मामला’ बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: चेन्नई बनाम मिनरवा खेल पर संदेह के बाद एआईएफएफ ने जांच का आदेश दिया

एआईएफएफ को इन क्लबों के हटने के कारण वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था। क्लबों का कहना था कि देश में खेल की सर्वोच्च संचालन संस्था उनके साथ अनुचित बर्ताव कर रही है।एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मजबूत मामला बनाया जा रहा है और इसे लीग और अनुशासन समिति की बैठक के समक्ष 13 अप्रैल को रखा जाएगा। महासंघ नियमों के अनुसार चलेगा।’’

इसे भी पढ़ें: AIFF-DSA विवाद के कारण दिल्ली में नहीं होंगे संतोष ट्राफी के मैच

ये क्लब सुपर कप क्वालीफिकेशन शुरू होने से तीन दिन पहले टूर्नामेंट से हट गए थे।सुपर कप के नियम 10 .4 के अनुसार क्लबों को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़