AIFF ने कहा, पुरूष टीम से पहले 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सकती है भारतीय महिला टीम

indian women footabll

एआईएफएफ ने कहा कि पुरूष टीम से पहले 2027 विश्व कप के लिये भारतीय महिला टीम क्वालीफाई कर सकती है।पटेल से सहमति जताते हुए खेल मंत्रालय ने एआईएफए से महिला टीम के 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा।

मुंबई।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को कहा कि कम तवज्जो मिलने के बावजूद राष्ट्रीय महिला टीम फीफा विश्व कप के लिये पुरूष टीम से पहले क्वालीफाई कर सकती है। पटेल ने कहा कि एआईएफएफ को उम्मीद है कि भारतीय टीम 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सकती है।पटेल से सहमति जताते हुए खेल मंत्रालय ने एआईएफए से महिला टीम के 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली पर बरसे गंभीर! कहा- विश्व क्रिकेट में कोई भी कप्तान नहीं लेगा ऐसा फैसला...

पटेल ने अंडर 17 महिला विश्व कप टीम के सदस्यों से वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ महिला टीम की रैंकिंग पुरूष टीम से बेहतर है जबकि महिला फुटबॉल को उतनी तवज्जो भी नहीं मिल पाती।’’ खेलमंत्री किरेन रीजीजू की मौजूदगी में हुई बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि महिला टीम विश्व कप के लिये पुरूष टीम से पहले क्वालीफाई कर लेगी। मुझे 2027 विश्व को लेकर उम्मीद है। हम टीम का सहयोग करते रहेंगे।’’ भारतीय महिला टीम 159 देशों में 55वें और पुरूष टीम 210 देशों में 104वें स्थान पर है। रीजीजू ने कहा ,‘‘ सीनियर और जूनियर दोनों स्तरों पर महिला टीम की रैंकिंग पुरूष टीम से बेहतर है।हम विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने की काबिलियत रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम फीफा विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेगी। पुरूष टीम को भी क्वालीफाई करना चाहिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़