एआईटीए प्रमुख को टेनिस में पदक मिलने की उम्मीद

[email protected] । Jul 19 2016 5:39PM

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा कि भारतीय पुरूष टीम रियो ओलंपिक में पदक जीत सकती है हालांकि मिश्रित युगल में भारत को सबसे अधिक उम्मीद है।

नयी दिल्ली। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशियाई ओसियाना ग्रुप एक डेविस कप में मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा कि भारतीय पुरूष टीम रियो ओलंपिक में पदक जीत सकती है हालांकि मिश्रित युगल में भारत को सबसे अधिक उम्मीद है। पेस और बोपन्ना ने कोर्ट से बाहर के अपने मतभेदों को भुलाकर डेविस कप में जोड़ी बनायी तथा सियोंग चान होंग और होंग चुंग को सीधे सेटों में हराया।

खन्ना ने कहा, ‘‘यह जीत सही समय पर मिली है। लिएंडर और रोहन दोनों ने बहुत अच्छी रणनीति बनायी। यह ओलंपिक से पहले अच्छा संकेत है।’’ पदक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि भारत पोडियम तक पहुंचने में सफल रहता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार में हमारे पास मिश्रित युगल और पुरूष युगल में पदक जीतने का मौका है। हालांकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चाहे वह रोजर फेडरर हो, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच या एंडी र्मे ओलंपिक में पहुंच रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़