अजय जयराम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में

[email protected] । Jul 9 2016 3:45PM

अजय जयराम ने 120,000 डालर ईनामी राशि के अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में हमवतन आनंद पवार को आसानी से हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एल मोंटे (अमेरिका)। अजय जयराम ने 120,000 डालर ईनामी राशि के अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में हमवतन आनंद पवार को आसानी से हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, उन्हें छोड़कर बाकी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये दिन खराब रहा। दुनिया के 22वें नंबर और चौथे वरीय जयराम ने कल यहां खेले गये क्वार्टरफाइनल में अपने साथी को 21–11 , 21–11 से शिकस्त दी। अब फाइनल में जगह बनाने के लिये इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का सामना जापान के केंटा सुनेयामा से होगा।

हालांकि युगल वर्ग में खबर अच्छी नहीं रही, जिसमें रियो जाने वाली मनु अत्री और बी सुमित की जोड़ी पुरूष युगल स्पर्धा में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से 52 मिनट में 21-18, 7-21, 16-21 से हार गई। पूर्विशा और मेघान की महिला युगल जोड़ी भी अगले दौर में नहीं पहुंच सकी और अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त पौला लिन ओबानाना और इवा ली की जोड़ी से 21-15, 21-12 से पराजित हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़