पाकिस्तान के खिलाफ एजाज पटेल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में

Ajaz Patel In New Zealand Test Squad To Face Pakistan
[email protected] । Jul 25 2018 1:01PM

भारतीय मूल के स्पिनर एजाज पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ अक्तूबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है।

वेलिंगटन। भारतीय मूल के स्पिनर एजाज पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ अक्तूबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के घरेलू प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में पटेल ने पिछले तीन साल में सर्वाधिक विकेट लिये और पिछले साल सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुने गए। 

मुंबई में जन्मे पटेल बचपन में ही न्यूजीलैंड बस गए थे। उन्होंने सेंट्रल स्टाग्स के लिये 48 विकेट लिये हैं। मुख्य चयनकर्ता गाविन लारसन ने कहा कि मिशेल सेंटनेर के चोटिल होने के कारण पटेल को मौका दिया गया है।


न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टाड एस्टल, टाम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट , कोलिन डे ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निशोल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़