माफी मिलने के बाद अखिल ने मुक्केबाज दिलबाग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा वापस लिया

akhil-drops-defamation-case-against-dilbag-after-getting-apology

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के कांस्य पदक विजेता और 2011 में डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेलने वाले दिलबाग ने 2013में आरोप लगाया था कि अखिल ने उस साल विश्व चैंपियनशिप के लिये अपने करीबी मनदीप जांगड़ा का चयन करवाने के लिये चयन समिति को प्रभावित किया था।

नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय मुक्केबाजी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अखिल कुमार ने साथी मुक्केबाज दिलबाग सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला वापस ले लिया है। दिलबाग ने 2013 में की गयी गलत टिप्पणी के लिये माफी मांग ली है जिसके बाद अखिल ने यह फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने विजेन्दर सिंह को बताया डरपोक

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के कांस्य पदक विजेता और 2011 में डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेलने वाले दिलबाग ने 2013में आरोप लगाया था कि अखिल ने उस साल विश्व चैंपियनशिप के लिये अपने करीबी मनदीप जांगड़ा का चयन करवाने के लिये चयन समिति को प्रभावित किया था। 

इसे भी पढ़ें: इंडिया ओपन मुक्केबाजी : मैरीकॉम, सरिता का आखिरी दिन स्वर्ण पदक

अखिल ने इसके बाद मामला दर्ज किया था जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 के तहत दर्ज किया गया। दिलबाग ने इसके बाद कानूनी नोटिस मिलने के बावजूद माफी मांगने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद अखिल ने 2014 में मानहानि का मामला दर्ज किया था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़