अकमल जुनैद आपस से भिड़े, पीसीबी समिति करेगी जांच

[email protected] । Apr 28 2017 1:45PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों उमर अकमल और जुनैद खान के बीच पाकिस्तान कप मैच से पहले हुए विवाद की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों उमर अकमल और जुनैद खान के बीच पाकिस्तान कप मैच से पहले हुए विवाद की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह घटना उस समय की है जब सिंध के खिलाफ पंजाब की कप्तानी कर रहे अकमल से उनके टीम संयोजन के बारे में पूछा गया। अकमल ने पहले कहा कि हरफनमौला नासिर नजीर को बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद की जगह उतारा जायेगा।

अकमल ने कहा, ''मैदान पर उतरते ही मैने पाया कि जुनैद नहीं है। मैं हैरान रह गया । मैनेजर और कोच ने मुझे बताया कि वह आज नहीं खेलेगा। बतौर कप्तान मैं स्तब्ध रह गया।’’ कुछ देर बाद जुनैद ने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज डाला जिसमें अकमल की बात पर नाराजगी जताई ।पीसीबी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। घरेलू क्रिकेट मसलों के महाप्रबंधक शफीक अहमद की अध्यक्षता वाली समिति इसकी जांच करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़