एलिस्टेयर कुक का दोहरा शतक, इंग्लैंड का विशाल स्कोर

Alastair Cook joins elite list with record 200 in D/N Test vs West Indies
[email protected] । Aug 19 2017 5:01PM

पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के कॅरियर के चौथे दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 514 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

बर्मिंघम। पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के कॅरियर के चौथे दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 514 रन बनाकर समाप्त घोषित की। सलामी बल्लेबाज कुक ने 243 रन बनाये और उनके आउट होते ही कप्तान जो रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी। कुक ने वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज आफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 407 गेंदों का सामना करके 33 चौके लगाये हैं। कुक का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है। कुक ने अपनी पारी के दौरान कप्तान जो रूट (136) के साथ तीसरे विकेट के लिये 248 रन और डेविड मलान (65) के साथ चौथे विकेट के लिये 162 रन की दो बड़ी साझेदारियां की। 

मलान लंच से ठीक पहले आफ स्पिनर चेज की गेंद पर आउट हुए। मलान का यह टेस्ट मैचों में पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी में 139 गेंदें खेली तथा दस चौके लगाये। भारत के खिलाफ 2011 में इसी मैदान पर 294 रन की पारी खेलने वाले कुक ने केमार रोच की गेंद को थर्ड मैन पर चार रन के लिये भेजकर अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया। इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में मलान का विकेट गंवाकर 101 रन जोड़े। लंच तक उसका स्कोर चार विकेट पर 449 रन था लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। चेज वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 113 रन देकर चार विकेट लिये। रोच ने दो जबकि मिगुएल कमिन्स और जैसन होल्डर ने एक एक विकेट हासिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़