एफसी पुणे सिटी से जुड़े आल्विन जार्ज और निखिल पुजारी

Alvin George and Nikhil Pujari associated with FC Pune City
[email protected] । Jul 26 2018 3:08PM

इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने आज 2018-19 सत्र के लिये आल्विन जार्ज और निखिल पुजारी के साथ करार किया। आल्विन पिछले साल बेंगलूरू एफसी टीम में थे ।

पुणे। इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने आज 2018-19 सत्र के लिये आल्विन जार्ज और निखिल पुजारी के साथ करार किया। आल्विन पिछले साल बेंगलूरू एफसी टीम में थे। वहीं मुंबई के रहने वाले निखिल कोलकाता में ईस्ट बंगाल के लिये दो सत्र खेलने के बाद लौटेंगे।

पुणे एफसी के सीईओ गौरव मोडवेल ने कहा, ‘‘आल्विन तकनीक का महारथी है और हमारी शैली के अनुरूप खेलता है। पहीं निखिल के पास कम उम्र में ही काफी अनुभव है। दोनों हमारी टीम के लिये उपयोगी साबित होंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़