खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में शामिल हुए अमित शाह, जैन यूनिवर्सिटी ने बनी चैंपियन

Amit Shah
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन समारोह में पोस्टल कवर का विमोचन किया गया। इस बार के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का खिताब जैन यूनिवर्सिटी के नाम रहा। जैन यूनिवर्सिटी ने 20 गोल्ड समेत 32 मेडल के साथ टेबल में टॉप पर रहते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

बेंगलुरु। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बेंगलुरू के कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पोस्टल कवर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: वेंकैया नायडू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का किया उद्घाटन, अनुराग ठाकुर बोले- खेल की भावना का करें सम्मान 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन समारोह में पोस्टल कवर का विमोचन किया गया। इस बार के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का खिताब जैन यूनिवर्सिटी के नाम रहा। जैन यूनिवर्सिटी ने 20 गोल्ड समेत 32 मेडल के साथ टेबल में टॉप पर रहते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

जैन यूनिवर्सिटी ने 20 गोल्ड के अलावा सात सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल जीतकर अपना परचम लहराया। जबकि पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) दूसरे स्थान पर रही। एलपीयू ने 17 गोल्ड, 15 सिल्वर, 19 ब्रांज मेडल अपने नाम किए। वहीं गत चैंपियन पंजाब यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। 

इसे भी पढ़ें: भारत की सॉफ्ट पावर है सिनेमा, लाखों दिलों पर राज करता है: अनुराग ठाकुर 

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से हुआ। इसमें 200 से अधिक यूनिवर्सिटी के 4,000 से अधिक खिलाड़ी 20 खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़