राजस्थान रायल्स के मुख्य कोच बने एंड्रयू मैकडोनाल्ड, अब खिलाड़ियों को देंगे जीत का मंत्र

andrew-mcdonald-appointed-rajasthan-royals-head-coach
[email protected] । Oct 21 2019 4:16PM

राजस्थान रायल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बड़ठाकुर ने बयान में कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हमारा मुख्य कोच नियुक्त किया है।

मुंबई। राजस्थान रायल्स ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को तीन साल के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया। मैकडोनाल्ड आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। वह 2009 सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले जबकि 2012-2013 में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे। वह रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच भी थे। ऑस्ट्रेलिया का 38 साल का यह पूर्व आलराउंडर लीसेस्टरशर, विक्टोरिया और मेलबर्न रेनेगेड्स को कोचिंग दे चुका है।

इसे भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने आर अश्विन की कप्तानी पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टेस्ट खेलने वाले मैकडोनाल्ड के मार्गदर्शन में विक्टोरिया ने सीनियर कोच के रूप में उनके पहले साल में ही शेफील्ड शील्ड का खिताब जीता। इस साल रेनेगेड्स की टीम भी बिग बैश में उनके मार्गदर्शन में खिताब जीतने में सफल रही। राजस्थान रायल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बड़ठाकुर ने बयान में कहा कि हमें एंड्रयू को हमारा मुख्य कोच नियुक्त करने की खुशी है। उसका और हमारा नजरिया समान है। राजस्थान रायल्स की टीम 2008 में पहले सत्र में खिताब जीतने के बाद से आईपीएल को दोबारा नहीं जीत पाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़