एंडी मर्रे कोर्ट पर उतरे बिना बार्सिलोना के अंतिम 16 में
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे कोर्ट पर उतरे बिना ही बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम सोलह में पहुंच गये क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नार्ड टोमिच ने पीठ की चोट के कारण दूसरे दौर के मुकाबले से हटने का फैसला किया।
बार्सिलोना। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे कोर्ट पर उतरे बिना ही बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम सोलह में पहुंच गये क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नार्ड टोमिच ने पीठ की चोट के कारण दूसरे दौर के मुकाबले से हटने का फैसला किया।
मर्रे ने आखिरी क्षणों में इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया था क्योंकि वह कलाई की चोट से उबरने के बाद अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले कुछ समय कोर्ट पर बिताना चाहते हैं। इस ब्रिटिश खिलाड़ी को हालांकि अपने अभियान की शुरूआत के लिये गुरूवार तक इंतजार करना होगा। उनका अगला मुकाबला स्पेन के दो खिलाड़ियों फेलिसियानो लोपेज और अल्बर्ट मोंटानेस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। राफेल नडाल बार्सिलोना में दसवां खिताब जीतने के लिये अभियान की शुरूआत ब्राजील के रोजेरियो डुटरा सिल्वा के खिलाफ करेंगे।
अन्य न्यूज़