एंडी मर्रे संघषर्पूर्ण जीत से विंबलडन सेमीफाइनल में

[email protected] । Jul 7 2016 1:16PM

ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मर्रे ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 7-6, 6-1, 3-6, 4-6, 6-1 से हराकर सातवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लंदन। ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मर्रे ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 7-6, 6-1, 3-6, 4-6, 6-1 से हराकर सातवीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त और 2013 के चैंपियन र्मे को फाइनल में जगह बनाने के लिये अब शुक्रवार को टामस बर्डिच से भिड़ना होगा जो उनका ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 20वां सेमीफाइनल होगा। चेक गणराज्य के दसवीं वरीयता प्राप्त बर्डिच ने फ्रांस के 32वीं वरीय लुकास पोइली को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया।

यह 29 वर्षीय मर्रे की 12वें वरीय सोंगा के खिलाफ 15 मैचों में 13वीं और ग्रास कोर्ट पर कॅरियर की 100वीं जीत है। मर्रे को भी इस जीत के लिये रोजर फेडरर की तरह जूझना पड़ा जिन्होंने इससे पहले सेंटर कोर्ट पर ही दो सेट से पिछड़ने के बाद मारिन सिलिच को हराया था। मर्रे ने पहले दो सेट में अच्छा खेल दिखाया लेकिन अचानक ही उनकी लय बिगड़ गयी और उन्होंने सोंगा को वापसी का मौका दिया। लेकिन निर्णायक सेट में मर्रे ने फिर से अच्छा खेल दिखाया और आखिर में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित की। विंबलडन पुरूष एकल में दूसरा सेमीफाइनल फेडरर और कनाडा के छठी वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिक के बीच खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़