एंडी मर्रे को क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के लिए मिला वाइल्ड कार्ड

andy-murray-receives-queen-s-club-championships-wildcard

लंदन में यह टूर्नामेंट 17 से 23 जून तक खेला जाएग और अगर वह फिट रहे तो इस प्रतियोगिता के जरिये पांच बार के पूर्व चैम्पियन को विंबलडन से पहले जरूरी अभ्यास भी मिलेगा।

लंदन। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे को अगले महीने यहां के क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है हालांकि कूल्हे की सर्जरी के कारण लंबे समय से टेनिस कोर्ट से दूर चल रहे इस खिलाड़ी ने वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।

लंदन में यह टूर्नामेंट 17 से 23 जून तक खेला जाएग और अगर वह फिट रहे तो इस प्रतियोगिता के जरिये पांच बार के पूर्व चैम्पियन को विंबलडन से पहले जरूरी अभ्यास भी मिलेगा। विश्प रैंकिंग के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी की मौजूदा रैंकिंग 217 है। इस साल जनवरी में लंदन में दूसरी बार उनके कूल्हे की सर्जरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: मैड्रिड ओपन टेनिस के तीसरे दौर में पहुंची गत चैम्पियन क्वितोवा

उन्होंने कहा कि अब उन्हें दर्द महसूस नहीं हो रहा हालांकि वह अभी सिर्फ एक जगह खड़े होकर गेंद को मारने का अभ्यास कर रहे। तीन बार विम्बलडन चैम्पियन मर्रे के पास इस ग्रैंडस्लैम के वाइल्ड कार्ड के आवेदन करने के लिए 18 जून तक का समय है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़