संदिग्ध एक्शन के खिलाफ ICC के कड़े रवैये की अनिल कुंबले ने की सराहना

anil-kumble-lauds-icc-for-crackdown-on-suspect-bowling-action
[email protected] । Oct 11 2018 6:47PM

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कड़े रवैये की तारीफ करते हुए गुरूवार को कहा कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आयी है।

मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कड़े रवैये की तारीफ करते हुए गुरूवार को कहा कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आयी है। टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले कुंबले ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन और विश्व क्रिकेट को इससे निजात दिलाने के लिये आईसीसी की तरफ से सराहनीय काम किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो वर्षों में आपने (संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर) ज्यादा मामलों के बारे में नहीं सुना होगा। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर आईसीसी ने इन मामलों को नियंत्रित करने में शानदार भूमिका निभायी है।’ आईसीसी को पहले गेंदबाजी एक्शन को लेकर आलोचना सहनी पड़ती थी। माइकल होल्डिंग जैसे कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि आईसीसी इस मामले से निबटने के लिये कुछ खास नहीं कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़