अनिर्बान लाहिड़ी पहले नौ होल के बाद दो अंडर पर
[email protected] । Jul 15 2016 11:11AM
अनिर्बान लाहिड़ी ने ओपन गोल्फ चैंयिनशिप में अच्छी शुरूआत करते हुए आज यहां शुरूआती दिन पहले नौ होल के बाद दो अंडर का स्कोर बनाया।
आयरशर (स्काटलैंड)। अनिर्बान लाहिड़ी ने ओपन गोल्फ चैंयिनशिप में अच्छी शुरूआत करते हुए आज यहां शुरूआती दिन पहले नौ होल के बाद दो अंडर का स्कोर बनाया। पिछले पांच वर्षों में दूसरी बार ओपन चैंपियनशिप में खेल रहे लाहिड़ी ने तीन बर्डी बनायी लेकिन इस बीच वह एक बोगी भी कर गये।
लाहिड़ी ने दूसरे, चौथे और सातवें होल में बर्डी बनायी। इस बीच उन्होंने पांचवें होल में बोगी की। ओपन में पिछले तीन अवसरों में से दो बार लाहिड़ी कट में जगह बनाने में सफल रहे थे। पिछले साल वह संयुक्त 30वें स्थान पर रहे थे जो इस चैंपियनशिप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़