अनिर्बान लाहिड़ी तीसरे दौर में खिसककर संयुक्त 66वें स्थान पर

Anirban Lahiri slipped in the third round to joint 66th position
[email protected] । Apr 22 2018 4:12PM

दूसरे दौर में शानदार वापसी करने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वालेरो टेक्सास ओपन के तीसरे दौर में खिसक कर संयुक्त 66 वें स्थान पर पहुंच गये।

सैन अंटोनियो। दूसरे दौर में शानदार वापसी करने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वालेरो टेक्सास ओपन के तीसरे दौर में खिसक कर संयुक्त 66 वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी ने तीसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला। वह दूसरे दौर में संयुक्त रूप से 48 वें स्थान पर थे लेकिन इस कार्ड से वह खिसककर संयुक्त 66 वें स्थान पर पहुंच गये। वर्ष 2008 और 2009 वालेरो ओपन चैम्पियन जाक जानसन ने चार अंडर 68 के कार्ड से संयुक्त बढ़त बरकरार रखी। उनका कुल स्कोर 13 अंडर 203 है जिससे अंतिम दौर से पहले वह एंड्रयू लैंड्री के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़