अंजुम मोदगिल ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पांचवां स्वर्ण पदक जीता

Anjum Moudgil wins women’s 50m Rifle 3 Positions title to bag fifth gold medal

अंजुम मोदगिल ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

तिरूवनंतपुरम। अंजुम मोदगिल ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रही अंजुम ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 457 . 6 अंक के साथ जम्मू-कश्मीर की श्रेया सक्सेना को पछाड़ा जिन्होंने 452.9 अंक के साथ रजत पदक जीता।

सेना की राज चौधरी ने 439 . 5 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। अंजुम ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता। मौजूदा टूर्नामेंट में वह पांच स्वर्ण जीत चुकी हैं। अंजुम महिला थ्री पोजीशन क्वालीफायर में 586 अंक के नये राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ शीर्ष पर रही। उन्होंने गुजरात की लज्जा गोस्वामी (580 अंक के साथ दूसरा स्थान) और महाराष्ट्र की तेजस्विनी सावंत (578 अंक के साथ पांचवें) जैसी अनुभवी निशानेबाजों को पछाड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़