रिकर्व क्वालीफिकेशन दौर में अंकिता भगत सर्वश्रेष्ठ भारतीय
[email protected] । Apr 26 2018 11:34AM
तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में रिकर्व क्वालीफिकेशन दौर में भारत के लिये अंकिता भगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठवें स्थान पर रही जबकि दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास दसवें स्थान पर रहे।
शंघाई। तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में रिकर्व क्वालीफिकेशन दौर में भारत के लिये अंकिता भगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठवें स्थान पर रही जबकि दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास दसवें स्थान पर रहे। महिला टीम ने पुरूषों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। दास को छोड़कर कोई पुरूष तीरंदाज प्रभावित नहीं कर सका। दास ने 720 में से 669 स्कोर किया।
सुखचैन सिंह 35वें, अजय 67वें, जगदीश चौधरी 77वें स्थान पर रहे। मिश्रित रिकर्व वरीयता में दास और अंकिता कोरिया और चीनी ताइपै के बाद तीसरे स्थान पर रहे। दीपिका ने 665 स्कोर किया। प्रोमिला डी 32वें और बोंबायला देवी 40वें स्थान पर रही।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़