रिकर्व महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में रूस से हारी

[email protected] । Aug 8 2016 12:09PM

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में रूस से 4.5 से हारकर बाहर हो गई। दीपिका रानी, लक्ष्मीरानी मांझी और एल बोंबायला देवी की तिकड़ी ने रूस को कड़ी टक्कर दी।

रियो डि जिनेरियो। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में रूस से 4.5 से हारकर बाहर हो गई। दीपिका रानी, लक्ष्मीरानी मांझी और एल बोंबायला देवी की तिकड़ी ने रूस को कड़ी टक्कर दी। चार सेट के बाद स्कोर 2.2 से बराबर रहने के बाद शूटआफ में रूस ने 25.23 से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम पहला सेट 48.55 से हार गई लेकिन दूसरा सेट 53.52 से जीतकर वापसी की। तीसरे सेट में भारत ने 53.20 से बाजी मारी लेकिन रूसी लड़कियों ने चौथे सेट में 55.54 से जीत दर्ज करके मुकाबला शूटआफ तक खिंचा। शूटआफ में हालांकि भारत के लिये बोंबायला ने पहले ही तीर पर सिर्फ सात अंक बनाये। बाद में लक्ष्मीरानी और दीपिका ने आठ-आठ का स्कोर किया। वहीं रूसी लड़कियों ने 10, 6, 9 का स्कोर किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़