अर्जेंटीना ने अल्जीरिया को हराया, ब्राजील ने फिर खेला ड्रा

[email protected] । Aug 8 2016 2:53PM

एटलेटिको मैड्रिड एंजेल कोरिया ने गोल करने के अलावा जोनाथन कालेरी के निर्णायक गोल में भी मदद की जिससे दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे अर्जेंटीना ने रियो ओलंपिक की फुटबाल प्रतियोगिता में अल्जीरिया को 2-1 से हराया।

रियो डि जिनेरियो। एटलेटिको मैड्रिड एंजेल कोरिया ने गोल करने के अलावा जोनाथन कालेरी के निर्णायक गोल में भी मदद की जिससे दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे अर्जेंटीना ने रियो ओलंपिक की फुटबाल प्रतियोगिता में अल्जीरिया को 2-1 से हराया। मेजबान ब्राजील पर पहले दौर में बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच गोलरहित बराबर खेलने वाली ब्राजीली टीम अपने दूसरे मैच में ईराक के खिलाफ भी गोल नहीं कर पायी। नेमार की टीम को अब शुरू में बाहर होने से बचने के लिये बुधवार को डेनमार्क पर जीत दर्ज करनी होगी जो ग्रुप में शीर्ष पर चल रहा है।

विश्व चैंपियन जर्मनी भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ साल्वाडोर में एक समय हार के कगार पर पहुंच गया था लेकिन सर्ग गर्नाबरी के इंजुरी टाइम में किये गोल से वह मैच को 3-3 से बराबर करने में सफल रहा। पुर्तगाल और नाईजीरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीमें बन गयी है। उन्होंने क्रमश: हांडुरास और स्वीडन को हराया। डेनमार्क और मैक्सिको भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़