अर्जेंटीना ने अपने फुटबाल कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त किया
अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम अगले साल होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग दौर में अब तक के लचर प्रदर्शन को देखकर कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त कर दिया है।
ब्यूनसआयर्स। अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम अगले साल होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग दौर में अब तक के लचर प्रदर्शन को देखकर कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त कर दिया है। अर्जेंटीनी फुटबाल संघ (एएफए) की नयी कार्यकारिणी ने पिछले महीने ही पदभार संभाला था और उसने यह पहला बड़ा कदम उठाया है। एएफए के नये अध्यक्ष क्लाउडियो टापिया ने बाउजा से संघ के मुख्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि वह अब अर्जेंटीना के कोच नहीं हैं।’’
विश्व में नंबर दो फुटबाल टीम पर 1970 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। स्टार स्ट्राइकर लियोनेलि मेसी निलंबन के कारण उसके अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पिछले महीने बोलिविया से हार के बाद अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर खिसक गया है। केवल शीर्ष चार टीमें ही विश्व कप में स्वत: जगह बनाएंगी।
अन्य न्यूज़