इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराकर जीता 5वां टेस्ट, सीरीज बराबर

ashes-2019-england-win-fifth-test-by-135-runs-as-series-is-drawn
[email protected] । Sep 16 2019 8:31AM

‘द ओवल’ में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की जीत से दोनों देशों के बीच यह ऐशेज श्रृंखला 1972 के बाद पहली बार बराबरी पर छूटी है।

लंदन। इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज श्रृंखला के पांचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को रविवार को 135 रन से हरा दिया, जिससे दोनों देशों के बीच यह श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर छूटा। ‘द ओवल’ में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की जीत से दोनों देशों के बीच यह ऐशेज श्रृंखला 1972 के बाद पहली बार बराबरी पर छूटी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के लिए 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन ऑल आउट हो गयी और इंग्लैंड ने इस मैच को आसानी से 135 रनों से जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का खेलना तय: पोंटिंग

श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे थी और 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज जीतने की कोशिश में थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने उन्हें रोका। मेहमान की हार में मुख्य भूमिका इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने निभाई और इसके लिए उन्हें ‘मैन आफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। जोफ्रा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट झटके थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस पर कहा, ‘बेहतरीन प्रदर्शन।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़