Ashes 2019: स्टुअर्ट ब्राड और जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की वापसी करायी

ashes-2019-jofra-archer-and-stuart-broad-england
[email protected] । Sep 8 2019 2:14PM

स्टुअर्ट ब्राड और जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लेकर एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की उम्मीदों को बरकरार रखा है। शनिवार को चौथे दिन चाय के विश्राम तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 63 रन बना लिये जिससे उसकी कुल बढ़त 259 रन की हो गयी। पहली पारी में 211 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि क्रीज पर मैथ्यू वेड भी मौजूद हैं।

मैनचेस्टर। स्टुअर्ट ब्राड और जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लेकर एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की उम्मीदों को बरकरार रखा है। शनिवार को चौथे दिन चाय के विश्राम तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 63 रन बना लिये जिससे उसकी कुल बढ़त 259 रन की हो गयी। पहली पारी में 211 रन बनाने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि क्रीज पर मैथ्यू वेड भी मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आठ विकेट पर 497 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी दिन के दूसरे सत्र में 301 रन पर सिमट गयी। चाय के विश्राम के समय ब्राड ने नौ ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आर्चर ने इतने ओवर में ही 27 रन देकर दो बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा। 

इसे भी पढ़ें: धोनी उचित विदाई के हकदार हैं, उनके भविष्य पर जल्द हो फैसला: कुंबले

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (शून्य) श्रृंखला में छठी बार स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर आउट हुए। ब्राड ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (छह) का भी शिकार किया। पहली पारी में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे आर्चर दूसरी पारी में लय में दिखे। उन्होंने 90 मील की रफ्तार से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मार्नुस लाबुशेन (11) को पगबाधा आउट करने के बाद ट्रेविस हेड (12) को बोल्ड किया। आर्चर की इस गेंदबाजी के बाद आस्ट्रेलिया ने महज 44 रन पर चार विकेट गंवा दिये। इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत पांच विकेट पर 200 रन से की। दिन का खेल जब शुरू हुआ तो पिछले मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स सात रन पर जबकि जानी बेयरस्टा दो रन पर खेल रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: 2012 तक विपक्षी टीम की निगाहों में नहीं दिखा अपने लिए भय: कोहली

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती छह ओवरों के बाद नयी गेंद ली जिसका उन्हें फायदा मिला और इंग्लैंड ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिये। मिशेल स्टार्क (80 रन पर तीन विकेट) ने बेयरस्टा को बोल्ड कर उनकी 17 रन की पारी का अंत किया। इसके बाद उन्होंने स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखायी। स्टोक्स का कैच दूसरे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने लिया। उन्होंने 26 रन बनाये। कम अंतराल में दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 243 रन होगा जिसे फालोआन बचाने के लिए 56 रन और चाहिए थे।

इसे भी पढ़ें: अब्दुल कादिर की ‘गुगली’ के मुरीद थे इमरान

शानदार गेंदबाजी कर रहे पैट कमिंस (60 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद आर्चर को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। बटलर और ब्राड ने इसके बाद पांच ओवर तक संघर्ष कर लंच तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के बाद बटलर ने चौका लगाकर टीम को फालोआन से बचाया। वह 41 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 301 रन पर सिमट गयी। ऑस्टेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 57 रने देकर चार विकेट लिये। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सत्र में तीन विकेट झटक कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (81) को आउट कर कप्तान जो रूट (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी को तोड़ा था। इसके बाद हेजलवुड ने रूट को पगबाधा और जेसन राय (22) को बोल्ड किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़