आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई करेंगे अश्विन

Ashwin will lead Kings XI Punjab in IPL
[email protected] । Feb 26 2018 4:52PM

भारत के सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग टीम किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया। टीम में युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं

नयी दिल्ली। भारत के सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग टीम किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया। टीम में युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आठ साल के दौरान दो आईपीएल खिताब जीतने वाले अश्विन पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं। भारत की वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों से बाहर चल रहे अश्विन ने कहा, ‘‘क्रिकेटरों के इस प्रतिभावान समूह की अगुआई करने की जिम्मेदारी मिलने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मैं टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाऊंगा। यह मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा है।’’

इस आफ स्पिनर ने कहा कि कप्तानी के दबाव से उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। मैंने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जब अपने राज्य की अगुआई की तब मैं 21 बरस का था। मैंने अतीत में यह किया है और मुझे यकीन है कि मैं इस चुनौती का लुत्फ उठाऊंगा।’’ अश्विन ने भारत की ओर से पिछला टी20 मैच सात महीने पहले जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और अपना अंतिम वनडे भी वह इसी टीम के खिलाफ पिछले साल जून में खेले थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़