सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे अश्विन

ashwin-will-lead-tamil-nadu-in-syed-mushtaq-ali-t20-tournament
[email protected] । Feb 8 2019 8:54AM

तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने विज्ञप्ति के यह जानकारी दी। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला में खेल रहे आलराउंडर विजय शंकर को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

चेन्नई। भारतीय टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 21 फरवरी से दो मार्च तक सूरत में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम की अगुआई करेंगे। गुरुवार को घोषित टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को जगह नहीं मिली है। युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। उन्हें उप कप्तान बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: भारत को दो नियमित स्पिनरों के साथ न्यूजीलैंड पर करना चाहिए हमला: कुंबले

तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने विज्ञप्ति के यह जानकारी दी। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला में खेल रहे आलराउंडर विजय शंकर को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।


टीम इस प्रकार है: 

आर अश्विन, एमएस वाशिंगटन सुंदर, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, एम शाहरूख खान, बी इंद्रजीत, आर विवेक, टी नटराजन, एम मोहम्मद, जे कौशिक, आर साइ किशोर, एम अश्विन, एनएस चतुर्वेद, विजय शंकर, वीए डेविडसन और अभिषेक तंवर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़