एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाशः घोषाल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचें
सौरव घोषाल समेत पांच भारतीय खिलाड़ी 19वीं एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने सिंगापुर के बेनेडिक्ट चान को 11–2, 11–3, 11–5 से हराया।
चेन्नई। सौरव घोषाल समेत पांच भारतीय खिलाड़ी 19वीं एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने सिंगापुर के बेनेडिक्ट चान को 11–2, 11–3, 11–5 से हराया। विक्रम मलहोत्रा, महेश मनगांवकर, सेंथिलकुमार और हरिंदर पाल संधू भी अगले दौर में पहुंच गए। हाल ही में दो पीएसए विश्व टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे सेंथिल कुमार ने पहले दौर में ईरान के सोहेल शामेली को 11–1, 11–5, 11–5 से हराया। दूसरे दौर में उन्हें पाकिस्तान के फरहान जमान पर वाकओवर मिला।
हरिंदर ने फिलीपीन के रेमार्क बेगोर्निया को 11–1, 11–5, 11–4 से हराया जबकि आदित्य दूसरे मैच में अदनान से 5–11, 6–11, 8–11 से हार गए। महिला वर्ग में भारत की सुनयना कुरूविला ने 12वीं वरीयता प्राप्त कोरिया की चो यूरा को सीधे गेम में हराया। वहीं आर लक्ष्या को 11वीं वरीयता प्राप्त मलेशिया की फू जो युक हान ने मात दी। भारत की नौवी वरीयता प्राप्त सचिका इंगले भी मलेशिया की आइफा जमान से हार गई।
अन्य न्यूज़