यूरोपा फुटबाल लीगः एटलेटिको मैड्रिड ने आर्सेनल को 1-1 से ड्रा पर रोका

Atletico Madrid stopped Arsenal 1-1 draw on
[email protected] । Apr 27 2018 5:36PM

आर्सेनल की टीम यूरोपा फुटबाल लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मैड्रिड के 10 खिलाड़ियों का हो जाने के बावजूद फायदा नहीं उठा सकी और उसे 1-1 से ड्रा से संतोष करना पड़ा।

लंदन। आर्सेनल की टीम यूरोपा फुटबाल लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मैड्रिड के 10 खिलाड़ियों का हो जाने के बावजूद फायदा नहीं उठा सकी और उसे 1-1 से ड्रा से संतोष करना पड़ा। आर्सेनल के मैनेजर आर्सेने वेंजर डिफेंस की चूक से काफी नाराज थे क्योंकि टीम विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी गंवाने का लाभ नहीं उठा सकी जो करीब 80 मिनट से ज्यादा समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। आर्सेनल के लिये एलेक्सांद्रे लैकाजेटे ने 60वें मिनट में आर्सेनल के लिये गोल दागा। लेकिन एटलेटिको मैड्रिड के एंटोइने ग्रिजमान ने मैच खत्म होने से आठ मिनट पहले गोल किया जिससे वेंजर की टीम को अलविदा कहने से पहले 16 मई को फाइनल में जीत दर्ज करने और आर्सेनल का अगले सत्र में चैम्पियंस लीग फुटबाल में खेलने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

मैड्रिड के सिमे व्रसालज्को को नौंवे ही मिनट में लाल कार्ड दिखा दिया गया लेकिन आर्सेनल की टीम इस मौके को भुनाने में विफल रही। अब आर्सेनल की टीम अगले हफ्ते शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद लगाये होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़