रीढ़ का आपरेशन करवाएंगे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ

australia-fast-bowler-jason-behrendorff-to-undergo-spinal-surgery
[email protected] । Oct 8 2019 12:18PM

विशेषज्ञों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चिकित्सा दल से विचार विमर्श के बाद बेहरनडोर्फ ने न्यूजीलैंड जाकर अगले सप्ताह रीड की हड्डी के विशेषज्ञ रोवान स्कोटेन से आपरेशन करवाने का फैसला किया।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवाएंगे और इस कारण 2019-20 के घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे। सीमित ओवरों की क्रिकेट के विशेषज्ञ बेहरनडोर्फ ने हाल में इंग्लैंड में 11 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल थे। जून में विश्व कप के दौरान वह शानदार फार्म में थे और उन्होंने लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 44 रन देकर पांच विकेट लिये थे जो उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह पीठ में दर्द के कारण आस्ट्रेलिया लौट आये थे। यह दर्द उन्हें 2015 से परेशान कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: रोहित करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर पहुंचे, अश्विन ने भी मारी बाजी

विशेषज्ञों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चिकित्सा दल से विचार विमर्श के बाद बेहरनडोर्फ ने न्यूजीलैंड जाकर अगले सप्ताह रीड की हड्डी के विशेषज्ञ रोवान स्कोटेन से आपरेशन करवाने का फैसला किया।  बेहरनडोर्फ ने कहा, ‘‘काफी विचार विमर्श के बाद हमने फैसला किया कि दर्द से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका आपरेशन है। मैं आपरेशन को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कई गेंदबाजों से बात की जिन्होंने इस तरह का आपरेशन करवाया था और उन सभी का परिणाम को लेकर सकारात्मक रवैया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़