एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट के लिये भारत को मनाने में लगा है आस्ट्रेलिया
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) बोर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिये खेली जाने वाले चार टेस्ट मैचों की शुरूआत एडिलेड में छह से दस दिसंबर के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच से करने के लिये भारत को मनाने की कोशिश कर रहा है।
सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) बोर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिये खेली जाने वाले चार टेस्ट मैचों की शुरूआत एडिलेड में छह से दस दिसंबर के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच से करने के लिये भारत को मनाने की कोशिश कर रहा है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने आज आस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय कार्यकम को जारी करते हुए कहा कि उनका बोर्ड एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलने के लिये बीसीसीआई के साथ बात कर रहा है। सदरलैंड ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हमारी प्राथमिकता है कि हम एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलें लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में हमें इस बारे में जवाब मिल जाएगा।’’
भारत ने अब तक दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच में नहीं खेला लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है। एडिलेड ने पिछले तीन वर्षों में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और वह भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में एक और मैच खेलने की उम्मीद लगाये हुए है। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरूआत टी20 श्रृंखला से करेगा जिसके तीन मैच 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। टेस्ट मैच एडिलेड (छह से दस दिसंबर), पर्थ (14 से 18 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी 2019) में खेले जाएंगे। टेस्ट श्रृंखला के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी।
अन्य न्यूज़