हेलमेट व स्थानापन्न खिलाड़ियों के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है आस्ट्रेलिया

[email protected] । May 11 2016 12:31PM

मैदान पर चोट लगने से क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा कराई गई समीक्षा में कहा गया है कि बल्लेबाजों और करीबी फील्डरों के लिये हेलमेट अनिवार्य होने चाहिये।

सिडनी। मैदान पर चोट लगने से क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा कराई गई समीक्षा में कहा गया है कि बल्लेबाजों और करीबी फील्डरों के लिये हेलमेट अनिवार्य होने चाहिये जबकि दिमागी चोट के शिकार खिलाड़ियों की जगह स्थानापन्न खिलाड़ियों को उतारने पर विचार होना चाहिये।

आस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज को नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चोट लगी थी जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मामले की स्वतंत्र जांच कराई थी। उस समय ह्यूज ने जो हेलमेट पहना था, वह सही नहीं था। उसमें सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं थे। समीक्षा करने वाले बैरिस्टर डेविड करटेन ने कहा कि यदि ह्यूज ने आधुनिक हेलमेट पहना होता तो वह बच सकता था। उन्होंने 62 पन्ने की रिपोर्ट में कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये हेलमेट अनिवार्य कर देना चाहिये। उनके अलावा विकेटकीपर और नजदीकी फील्डरों के लिये भी हेलमेट अनिवार्य होना चाहिये। इसमें यह भी कहा गया कि स्थानापन्न खिलाड़ी भी विकल्प हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़