आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 117 रन पर ढेर किया
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 117 रन पर ढेर कर दिया।
पल्लेकल (श्रीलंका)। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 117 रन पर ढेर कर दिया। हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर लियोन ने केवल तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। मिशेल स्टार्क और स्टीव ओ केफी ने दो–दो विकेट हासिल किये। इस तरह से आस्ट्रेलियाई आक्रमण ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे धनंजय डिसिल्वा ने सर्वाधिक 24 रन बनाये।
श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और उसके तीन विकेट 18 रन पर निकल गये। मैथ्यूज (15) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (15) की भरोसेमंद जोड़ी भी ज्यादा नहीं टिक पायी। लंच तक श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन था लेकिन इसके बाद उसकी टीम 6–2 ओवर ही टिक पायी। कुशल परेरा (20) अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लक्षण संदाकन (19) के प्रयासों से ही टीम 100 रन के पार पहुंच पायी।
अन्य न्यूज़