आस्ट्रेलियाई एगर को टी20 फाइनल में भी रन वर्षा होने की उम्मीद

Australia''s Ashton Agar Expects Another Run-fest in T20 Final
[email protected] । Feb 19 2018 2:56PM

आस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन एगर ने कहा कि ईडन पार्क की बाउंड्री छोटी हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले त्रिकोणीय टी20 फाइनल में भी रन वर्षा होने की संभावना है।

वेलिंगटन। आस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन एगर ने कहा कि ईडन पार्क की बाउंड्री छोटी हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले त्रिकोणीय टी20 फाइनल में भी रन वर्षा होने की संभावना है। आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को आकलैंड में न्यूजीलैंड के 243 रन को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकार्ड बनाया। इस मैच में कुल 32 छक्के लगे। आस्ट्रेलिया अब फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा। उसने राउंड रोबिन के अपने सभी मैच जीते और एगर ने कहा कि अब के प्रदर्शन से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।

एगर ने कहा, ‘‘हमारे लिये अच्छा है कि रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने से हमारा मनोबल बढ़ा है। हम जानते हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं। हमारे पास सही समय पर धमाकेदार पारियां खेलने के लिये सही खिलाड़ी हैं और हम फिर से एक और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।'' ईडन पार्क की पिच क्रिकेट की पारंपरिक अंडाकार पिच के विपरीत आयताकार है और आस्ट्रेलियाई स्पिनर ने इसे ‘अनोखी’ पिच बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़