ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा मैकग्रा का रिकॉर्ड

australia-s-bowler-out-of-semi-finals-created-history-broke-record-mcgrath

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने यहां गुरूवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बर्मिंघम।ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने यहां गुरूवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

बेयरस्टो के विकेट के साथ ही बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने मौजूदा विश्व कप में अपना 27वां शिकार हासिल किया। इस तरह उन्होंने संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के पिछले 26 विकेट के रिकार्ड को तोड़ दिया। स्टार्क ने 18वें ओवर में बेयरस्टो को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़