भारत दौरे के लिये मोंटी पनेसर की सेवाएं लेगा आस्ट्रेलिया

[email protected] । Jan 17 2017 5:43PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया अगले महीने के भारत दौरे में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है और उसने अब अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने के लिये इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को स्पिन गेंदबाजी का सलाहकार नियुक्त किया है।

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया अगले महीने के भारत दौरे में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है और उसने अब अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने के लिये इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को स्पिन गेंदबाजी का सलाहकार नियुक्त किया है। सिडनी में क्लब क्रिकेटर के रूप में खेल रहे 34 वर्षीय पनेसर को 2012–13 में इंग्लैंड की भारत में खेली गयी श्रृंखला में यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका के कारण चुना गया है। पनेसर ने तब तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिये थे। आस्ट्रेलिया में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पनेसर इस सप्ताह सेंटर आफ एक्सीलेन्स का दौरा करेंगे और वहां बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे के अलावा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ के साथ काम करेंगे। 

पनेसर की नियुक्ति क्रिकेट आस्ट्रेलिया के हाई परफोरमेन्स मैनेजर पैट होवार्ड के कहने पर की गयी है ताकि भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा से मिलने वाली चुनौती से पार पाया जा सके। अश्विन और जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में पांच मैचों में मिलकर 54 विकेट लिये थे। ‘द आस्ट्रेलियन’ के अनुसार होवार्ड ने कहा, ‘‘भारत में खेलने को लेकर टीम की तैयारियों के शुरूआत में मोंटी का जुड़ना अच्छा है। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज इस बारे में सोचें कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश करेगा और इसमें मोंटी उनकी मदद करेगा। इसके अलावा वह गेंदबाजों की भी मदद करेगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़