क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया फैसला, अब अलग से होगा 20-20 महिला बिग बैश लीग

australian-cricket-women-get-their-own-bbl-time-slot

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी एंथनी इवरार्ड ने इसे महिला क्रिकेट के लिये मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे केवल महिला क्रिकेटरों पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 20-20 महिला बिग बैश लीग को पुरूषों की लीग से इतर अलग समय में करवाने का फैसला किया है। अभी तक यह टूर्नामेंट भी दिसंबर से फरवरी के बीच पुरूषों की लीग के साथ ही आयोजित किया जाता था लेकिन इस साल इसका आयोजन उससे पहले 18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत इस विश्व कप में 2003 और 2007 में आस्ट्रेलिया की तरह दबदबा बनाएगा: अश्विन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी एंथनी इवरार्ड ने इसे महिला क्रिकेट के लिये मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे केवल महिला क्रिकेटरों पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़